रांची, जुलाई 7 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। नवागढ़ के खक्सीटोली में नयातू नाला पर अधूरे पड़े चेकडैम के कारण श्मशान घाट की मिट्टी और दफनाए गए शवों के कंकाल पानी में बह गए। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से नवागढ़ पंचायत सहित आसपास के अन्य गांव के लोग इसी श्मशान घाट में शव दफनाते और जलाते आ रहे हैं। पिछले छह माह से यहां पर एक चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण सोमरा बेदिया ने बताया कि श्मशान घाट स्थल की मिट्टी बहने से बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। अब शव दफनाने और जलाने के लिए गांव में जगह नहीं है। चेकडैम बनवार रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। कई बार ठेकेदार को आगाह किया गया था, परंतु उसने अनसुना कर दिया। श्मशान घाट के आसपास के इलाके में खुदाई कर मिट्टी भर दी। इससे पानी का तेज बहाव से घाट की मिट्टी और कंकाल बह गए। इससे ग्रामीणों के बीच...