मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने रविवार को विंध्य कॉरीडोर के तहत निर्माणाधीन विन्ध्याचल के गंगा घाटों पर पर्यटन विकास के मद्देनजर कराए जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन डीएम ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर अबतक कराए गए कार्यों की तहकीकात की। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य, रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रत्येक दशा में 22 दिसम्बर से प्रारम्भ कराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। उसे दो दिवस के अन्दर कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें, ताकि कार्य को गति प्रदान की जा सके। विन्ध्...