समस्तीपुर, जुलाई 16 -- समस्तीपुर। जिला उद्यान सहायक निदेशक प्रशांत कुमार झा के स्थानांतरण पर जिला कृषि कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपने संबोधन में जिला कृषि पदाधिकारी डा. सुमित कुमार गौरव ने जिला उद्यान सहायक निदेशक के कार्यकाल की प्रशंसा की। वहीं उद्यान पदाधिकारी तारिक असलम ने निवर्तमान उद्यान सहायक निदेशक प्रशांत कुमार झा को मिथिला की परंपरा के अनुरूप पाग, चादर, अंगवस्त्र व मिथिला पेंटिंग भेंट करते हुये कहा कि जो काम उन्होंने अधूरा छोड़ा है उसे पूरी इमानदारी के साथ प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही पूरा किया जायेगा। उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह को सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार, सहायक निदेशक आत्मा गंगेश सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ...