भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज चार की खबर अधूरे कागजात जमा करने वाले अनुकंपा अभ्यर्थियों को एक सप्ताह का अंतिम मौका डीपीओ (स्थापना) ने जारी की लिस्ट, 12 प्रकार के दस्तावेज जमा करना अनिवार्य निर्धारित तिथि तक शिक्षा विभाग कार्यालय में जमा करें सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भभुआ, नगर संवाददाता। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब अपने अधूरे कागजात जमा करने के लिए एक सप्ताह का अंतिम मौका दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शंभू कुमार द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के साथ लगाए गए दस्तावेज अधूरे थे। इस पर विभाग ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी अभ्यर्थी की सुनवाई नहीं की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शंभू कुमार ने अभ्यर्थियों क...