चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर। भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने लाइलोर पंचायत का एक दिवसीय दौरा किया। जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर प्रखंड के लाइलोर पंचायत के ग्राम पंचपहिया में वित्तीय वर्ष 2013-14 से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन अभी तक वह पूर्ण नहीं हुआ हैं। भवन के अभाव में एक छोटा सा कमरा में चिकित्सा कार्य चल रहा हैं। बरसात के दिनों में चिकित्सा कार्य सुचारु रूप से चलाना बहुत कठिन हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से पात्राचार किया हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अपूर्ण उप स्वास्थ्य केंद्र को तत्काल पूर्ण कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाए। साथ ही अधूरा छोड़ने वाले संवेदक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्...