पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में एससी/एसटी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के वैसे लाभुकों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जिन्होंने 01 अप्रैल 2010 से पूर्व इंदिरा आवास योजना के तहत राशि प्राप्त तो कर ली थी, लेकिन किसी कारणवश अपना मकान पूरा नहीं कर सके थे। राज्य सरकार ने ऐसे लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत विशेष सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पूर्णिया जिला में कुल 50 लाभुकों को इस योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 45 लाभुकों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 18 लाख रुपये की राशि सफलतापूर्वक स्थानांतरित की ...