गढ़वा, जुलाई 5 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रभारी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों व समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी पंचायत सचिव को पुराने अधूरे पड़े आवासों को हर हाल में एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ ने चेतावनी दी है कि आवास निर्माण का काम पूरा नहीं करने वाले पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिवों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर जिला को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास 2023 -24 के मामले में बरडीहा प्रखंड की पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा खराब स्थिति है। वर्ष 2023-24 के 15 वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है जो दो साल से पैसा लेकर अभी तक कार्य भी प्रारं...