हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों हेतु किये गये नवाचार संबंधी बैठक मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रट में हुई। मल्लावां, शाहाबाद, बिलग्राम, कछौना एवं अहिरोरी ब्लाक आंगनबाड़ी निर्माण केन्दों की खराब प्रगति मिली। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिये कि समस्त अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण अगले माह तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लें। निर्माण कार्यो की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से फोटो सहित लेते रहें। उन्होने सभी सीडीपी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं लम्बाई व वजन सहायकाओं की उपस्थित में करायें। उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को तत्काल एनआरसी सेन्टर पर भर्ती करायें। जिन...