कन्नौज, दिसम्बर 1 -- कन्नौज। कृषि विभाग की छापेमारी के दौरान छिबरामऊ में स्थित खाटू श्याम खाद भंडार में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को निरीक्षण के दौरान पाया कि दुकान का स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर अधूरा है। साथ ही दुकान पर रेट बोर्ड और बैनर भी नहीं पाया गया। अभिलेखों में गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसानों को केवल निर्धारित दामों पर ही खाद बेची जाए। किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर किसान विभाग द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार निरीक्षण और छापेमारी जारी रहेगी, ताकि खाद की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।...