आदित्यपुर, मई 4 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल पंचायत भवन परिसर में पब्लिक कमेटी की बैठक पूर्व मुखिया ज्योति लाल माहली की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अधूरे अनुमंडलीय अस्पताल को चालू करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल में बेड की व्यवस्था करने, अनुमंडल अस्पताल स्थित एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड को रोजाना चालू रखने की मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बताया गया कि 11 मई को पंचायत भवन चौका में कमेटी की एक वृहद बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। बैठक में ज्योति लाल माहली, आशुदेव महतो, श्यामल मार्डी, अनंत कुमार महतो, धीरेन गौड, आशुतोष पाठक, निमाई लायक, रंजीत कुमार, राधानाथ कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...