गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर में जल भराव नहीं होना चाहिए। इस निर्देश के बाद उन अधिकारियों को पसीना आ रहा है, जिनके क्षेत्र में नालियों के निर्माण का कार्य अधर में हैं। आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान ने रविवार को पड़ताल की तो बरसात में जलभराव से निपटने की तैयारियां अधूरी नजर आईं। अब अधिकारियों के सामने शहर के कई क्षेत्रों को जल भराव से बचाने की बड़ी चुनौती है। पैडलेगंज-नौसड़ सिक्सलेन: दो साल बाद भी अधूरा है नाला निर्माण पैडलेगंज से नौसड़ सिक्सलेन में अधूरे नाले से गोपलापुर, इंदिरानगर, रसूलपुर व रामगढ़ क्षेत्र में जलभराव की आशंका है। प्रोजेक्ट शुरू होने के दो साल बाद भी नाले का कार्य पूरा नहीं हुआ है। पैडलेगं...