गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनएच नौ स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी की आरडब्ल्यूए ने टाउनशिप में अधूरी सुविधाओं के बावजूद बिल्डर को पूर्णता प्रमाण पत्र (कंपलीशन सर्टिफिकेट) देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर आरडब्ल्यूए ने जीडीए से शिकायत की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आदित्य वर्ल्ड सिटी के सेक्टर एक, दो, तीन और चार के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार ने बताया कि पूरी टाउनशिप लगभग 185 एकड़ में फैली है। इसमें कई हाइराइज, लो राइज और विला समेत कई प्रोजेक्ट हैं। साल 2016 से ही लोग यहां रह रहे हैं। उनका आरोप है कि निर्धारित समय के मुताबिक साल 2024 में टाउनशिप का कार्य पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक केवल 38 प्रतिशत तक सुविधाएं ही विकसित हो पाई हैं। टाउनशिप में अभी 10 हजार से अधिक आबादी निवास कर रही है और ...