संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मगहर से कड़सहरा जाने वाला मार्ग के रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जिसका कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जिससे उड़ रही धूल से लोग बीमार पड़ रहे हैं। सड़क के अधूरा छोड़ने से लोगों की दुकानदारी तो चौपट हो गई वहीं दूसरी तरफ जाम की भी समस्या पैदा हो गई है। नगर पंचायत मगहर से कड़सहरा को जाने वाला सबसे व्यस्त मार्ग है। जहां से आए दिन सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। यही कारण है कि यह सड़क जल्दी ही खराब हो जाती है। इस सड़क के मरम्मत का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है। जो पूरा होने का नाम नही ले रहा है। कस्बे के मास्टर गुलाम करीम, रवि मद्धेशिया, संदीप कन्नौजिया, गुलाम रब, कलामुद्दीन, मुजीब, नसीम आदि ने बताया कि सड़क का आधा अधूरा कार्य कराकर छोड़ दिया गया है। गाड़...