वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 31 -- बदायूं रोड पर लाल फाटक से कुछ आगे अधूरी सड़क जानलेवा साबित हुई। इसके चलते उल्टी दिशा से आई पिकअप व ऑटो में भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार रात करीब 11 बजे एक ऑटो बरेली जंक्शन से सवारियां लेकर आंवला जा रहा था। जब ऑटो बदायूं रोड पर लाल फाटक से कुछ आगे पहुंचा तो मंदिर के सामने अधूरी सड़क की वजह से उल्टी दिशा से आई पिकअप ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में बैठी सभी सवारियां निकलकर सड़क पर जा गिरीं। हादसे में आंवला के मोहल्ला त्रिपोलिया निवासी 50 वर्षीय कांति देवी और गोरखपुर में ग्राम मुजौली पोस्ट चटगांव थाना शहजन निवासी 25 वर्षीय शुभम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कांति देवी की बेटी मधु, कुमारी बृजेश, पत...