गुमला, जुलाई 12 -- सिसई, प्रतिनिधि। नवनिर्मित पलमा-गुमला फोरलेन सड़क पर नागफेनी के समीप टोल प्लाजा का शुभारंभ शुक्रवार को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन ने फीता काटकर किया। 63 किमी लंबे इस फोरलेन पर यह आंजन धाम टोल प्लाजा दूसरा टोल प्वाइंट है। जहां शुक्रवार से टोल वसूली शुरू हो गई। एपीएस कंपनी को तीन महीने के लिए संचालन और वसूली का जिम्मा सौंपा गया है। टोल मैनेजर नवीन हुड्डा ने बताया कि एनएचएआई के निर्देशानुसार बाइक और टेंपो को छोड़कर अन्य सभी वाहनों से निर्धारित दर पर शुल्क लिया जाएगा। 10 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए Rs.349 में एक माह में एक हजार बार आने-जाने की छूट दी गई है। इधर, उद्घाटन के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण...