बोकारो, मई 9 -- नावाडीह। नावाडीह से लक्ष्मीपुर गोमो तक बनने वाली आरसीडी सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों को चिंता सता रही है। इसको लेकर समाजसेवी शिव प्रकाश ने कार्यपालक अभियंता बोकारो को ग्रामीणों-यात्रियों को आवगमन में हो रही समस्या से अवगत कराने के लिए ज्ञापन देकर अधूरा सड़क निर्माण बरसात से पहले पूरा करने की मांग किया। साथ ही साथ इस बात की भी जानकारी मिली है कि नावाडीह से लक्ष्मीपुर तक आरसीडी सड़क निर्माण का काम 11 महीनों में पूरा कर लेना था मगर अब 15 महीनों से भी अधिक हो गया है फिर भी अभी काफी काम बाकी है। राहगीरों का दर्द भी झलका कि इस रास्ते में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ तैयार किए गए ज्ञापन को डीसी, डुमरी विधायक, अपर सचिव एवं अभियंता प्रमुख पथ निर्माण विभाग को भेजे जाने की बात कही।...