बिजनौर, नवम्बर 17 -- नगर के कोटला बाजार में अधूरी सड़क के निर्माण को लेकर व्यापारियों ने हंगामा किया। वहीं, एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। सोमवार को नगर के व्यापारी आकाश मित्तल, शहजाद, ललित, हर्षित, आयुष, प्रशांत, कर्मेंद्र सिंह, सुशील कुमार, असलम मोहम्मद आफाक, सरवर अली व गोपाल कुमार आदि ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि नगर के कोटला बाजार के मुख्य मार्ग पर चल रहे अधूरे सड़क निर्माण कार्य ने व्यापारियों और आम जनता के मुश्किल बढ़ा दी है। लगभग 20 दिन पहले को तोड़कर उसे पर बजरिया फैला दी गई नालियों का निर्माण भी अधूरा छोड़ दिया गया। जबकि ठेकेदार द्वारा मुख्य सड़क तोड़कर उसे पर मिट्टी में पत्थर डालने के बाद भी रोलर नहीं चलाया है। सड़क में मोटे पत्थर डालने के बाद व्यापारी भी घायल हो गए हैं। बत...