लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला गली में नगर परिषद के संवेदक द्वारा कराए गए सड़क और नाला निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। आरोप है कि सड़क की ढलाई के बाद लगभग तीन फीट मिट्टी का रास्ता छोड़कर नाले का निर्माण करा दिया गया, जिससे सड़क अधूरी और अव्यवस्थित स्थिति में रह गई। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार सड़क और नाला का निर्माण एक साथ और सुचारु ढंग से होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसी अधूरी सड़क पर कुछ लोगों द्वारा गायों का बथान बना देने से गली का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इससे आम लोगों का आवागमन ठप हो गया है। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य आवश्य...