नोएडा, जून 29 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू किया, सर्विस मार्ग के साथ नाली का निर्माण कराया जाएगा, निविदा जारी की गई ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सुगम आवागमन के लिए मुख्य मार्गों के साथ अधूरे और अवरुद्ध पड़े सर्विस मार्गों का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है। सेक्टर सिग्मा-1 में इकोटेक-1 और सेक्टर-36 की तरफ सर्विस मार्ग का निर्माण जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र का विस्तार और आबादी बढ़ने से ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इससे निपटने के लिए सड़कों को चौड़ा करने, यूटर्न और अंडरपास के निर्माण के साथ कुछ अन्य ज...