लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड में एसटीपी में गिरकर हुई बच्चे की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने जांच रिपोर्ट बुधवार को वापस कर दी। जांच में तमाम चीजें शामिल नहीं थी। जांच जोनल अधिकारी आकाश कुमार ने की थी। अपर नगर आयुक्त ने उन्हें इसकी विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। ताकि जिम्मेदारी व जवाबदेही निर्धारित की जाए। उन्होंने रिपोर्ट में सेफ्टी के हिस्से को भी शामिल करने को कहा है। शाइन बोर्ड आदि भी लगाने को कहा है। ताकि उस तरह जाने वाले सचेत रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...