अल्मोड़ा, अक्टूबर 29 -- धूराफाट में पेयजल समस्या को लेकर चल रहा आंदोलन तेज होने लगा है। बुधवार को आंदोलन के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभागीय अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि व्यवस्था सुचारू नहीं होती तो वह स्वयं ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। इधर, विभागीय अधिकारियों के समझाने के बावजूद आंदोलनकारी आज से आमरण अनशन करेंगे। धूराफाट में किसान विकास संघर्ष समिति के बैनर तले तीसरे दिन ग्रामीणों के क्रमिक अनशन को समर्थन देने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि विभागों की लापरवाही के कारण धूराफाट क्षेत्र के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना का कार्य चार साल बाद भी पूरा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह योजना पहले से ही अनियमितत...