दरभंगा, मई 5 -- मनीगाछी। प्रखंड की माउंबेहट पंचायत में मनरेगा की ओर से वर्ष 2020-21 में करीब नौ लाख की लागत से स्वीकृत नाला निर्माण में काम किए बिना ही स्वीकृत राशि की अवैध तरीके से निकासी करने का आरोप मनरेगा कर्मियों पर लगाया गया है। इस योजना में कागज पर ही काम पूरा करने का आरोप लगाया गया है। आरोप के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना सं 0519008, आरसी नंबर 20380743 के नाम पर 600 फीट नाला निर्माण की योजना बनाई गई। गांव के मध्य स्थित नवकी पोखर से चमरगोड़ा तक 600 फीट के इस नाले की प्राक्कलित राशि आठ लाख 89 हजार 172 रुपए है। इस योजना के आरंभिक समय में व्यापक अनियमितता के कारण यह अधूरी ही रह गई। सड़क के बीच में 600 फीट तक बनने वाली इस योजना से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई, जो आज भी जानलेवा बनी हुई है। बताया जाता है तत्कालीन पीओ ने इस योजना में अ...