भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से पूर्व में शुरू की गई योजना जो किन्हीं कारणों से रुक गई थी इसको लेकर सभी पार्षद बैठक करेंगे। सशक्त स्थायी समिति सदस्य सह वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने इसको लेकर सभी पार्षदों को एकजुट होने और अधूरी योजनाओं पर विचार कर इसे पूरा करने का प्रस्ताव आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने पार्षदों को कहा है कि पूर्व में 10 लाख, 15 लाख और 25 लाख तक की जो योजनाएं फंसी हुई थीं उनका पूरा कराने को लेकर मेयर ने हरी झंडी दी है। इस पर सभी पार्षद बैठक कर योजनाओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...