अल्मोड़ा, नवम्बर 19 -- रानीखेत, संवाददाता। लंबे समय से मांग पूरी नहीं होने से चौबटिया उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन भड़क उठा है। उन्होंने दिसंबर महीने से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र मोहन पंत और महामंत्री राहुल भट्ट का कहना है कि निदेशक को पूर्व में कई बार ज्ञापन भेजे गए। 26 अगस्त को वीसी के माध्यम से बैठक में संगठन ने तमाम समस्याएं रखी। जिसमें पुनर्गठन का मामला भी था। इसके बाद चार सदस्यीय समिति बनाई गई। समिति में शामिल उत्तरकाशी के डीएचओ डा रजनीश सिंह ने इस मामले में तत्परता लाने के लिए समिति से अनुरोध किया। सदस्यों ने 45 दिन के भीतर मिनिस्ट्रीयल संवर्ग का पुनगर्ठन ढांचा तैयार करने की मांग की थी। लेकिन चार महीने के बाद बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न...