मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश ने शुक्रवार को नगर के पथरहिया स्थित आयुक्त सभागार में तीनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, कानून व्यवस्था, राजस्व, कर करेत्तर और चकबन्दी से संबंधित मामलों की समीक्षा की। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में प्राप्त सी और डी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन परियोजना का कार्य तत्काल पूरा कराने के लिए निर्देशत किया। कहा यदि बजट का अभाव हो तो पूर्णता की तिथि को बढ़वाने के साथ ही धनराशि प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी या मण्डलायुक्त से पत्राचार कराते हुए स्वयं पैरवी कर धनराशि आवंटित कराए। पीएम सूर्यघर योजना के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किए...