कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। हाटा नगर के वार्ड नंबर 25 के लोग लंबे समय से अधूरी पड़ी कच्ची सड़क के निर्माण की मांग उठा रहे हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि सरस्वती शिशु मंदिर से लेकर प्राथमिक पाठशाला तक जाने वाला मार्ग है, जो अभी तक कच्ची सड़क है। इससे प्रतिदिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर वार्ड निवासी मुजाहिद हुसैन खान ने विधायक मोहन वर्मा व नपाध्यक्ष रामानंद सिंह को पत्र लिखकर शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। इस मार्ग पर रोजाना स्कूल के सैकड़ों बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग आते जाते करते हैं। बारिश के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे न केवल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है बल्कि बच्चों को स्कूल पहुंचने में भी भारी दिक्कत होती है। वार्ड के लाडले खां, सुहेल अहमद, बबलू खां, सोनू...