संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शासन द्वारा अतरी नानकार से धर्मसिंहवा होते हुए बनकटा मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीच में सड़क अतरी नानकार से नगर पंचायत धर्मसिंहवा के शिकरी वार्ड तक चौड़ीकरण नहीं हो पाई। जिसका नतीजा है कि उतनी दूर सड़क पतली ही रह गई और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि पूरी सड़क का चौड़ीकरण होना था। अतरी नानकार जनपद के उत्तरी छोर के सिद्धार्थनगर जनपद की सीमा पर स्थित है। यही सीमा पर एक पुल है। विभागीय लोगों की माने तो यह पुल ही सिद्धार्थनगर और सन्तकबीरनगर की सीमा का विभाजन करता है। अतरी नानकार से मेहदूपार होते हुए नगर पंचायत धर्मसिंहवा स्थानीय कस्बे से सिद्धार्थनगर के बनकटा मोड़ तक सड़क का चौड़ीक...