जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- उलीडीह स्थित गुरुदेव गार्डन के बगल में अधूरी नाली निर्माण कार्य ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों ने गुरुवार को अपने मोहल्ले में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि नाली निर्माण आधा छोड़कर संवेदक व नगर निगम अधिकारी लापता हो गए हैं। इसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और बदबू के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। समाजसेवी विकास सिंह ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जहां नाली की जरूरत नहीं थी, वहां थोड़ी दूरी तक निर्माण कर ठेकेदार काम छोड़ चला गया। अब पानी का निकास बंद होने से घरों में गंदा पानी भर रहा है। विकास सिंह ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। कहा कि शीघ्र कार्य पूरा नहीं हुआ तो भिक्षाटन कर स्वयं नाली निर्माण करेंगे। मौके पर मुस्कान कुमारी, साधना ...