औरंगाबाद, जुलाई 19 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के मीरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत दुमरथु गांव के ग्रामीणों ने अधूरे नाली निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर डीएम और बीडीओ को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा शुरू किया गया नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे बरसात के मौसम में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी मांग की है कि अब तक हुए नाली निर्माण कार्य की जांच की जाए। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि शिकायत की जांच की जाएगी और अधूरी नाली को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...