लखनऊ, फरवरी 7 -- लोहिया संस्थान के आला अफसरों ने जल्दबाजी में न्यूरो साइंस सेंटर में बने वार्ड में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी है। आधी अधूरी तैयारियों के बीच शुरू किए गए वार्ड में मरीजों के लिए सेंट्रलाइज्ड तरीके से ऑक्सीजन की आपूर्ति अभी नहीं हो रही है। प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से कर्मचारियों को बार-बार सिलेंडर लगाकर आपूर्ति करनी पड़ रही है, जबकि न्यूरोलॉजी के गंभीर मरीजों को तुरंत ही ऑक्सीजन की जरुरत होती है। लोहिया संस्थान में तैयार किए जा रहे न्यूरो साइंस सेंटर में करीब 200 बेड प्रस्तावित हैं। इसमें न्यूरो सर्जरी के 100 व न्यूरोलॉजी के 100 बेड हैं। इनमें 60 बेड आईसीयू के साथ चार ऑपरेशन थिएटर व एक डीएसए लैब भी शामिल है। आधी अधूरी तैयारियों के बीच संस्थान के आला अफसरों ने न्यूरो साइंस सेंटर की शुरुआत करवा दी है। यहां पर न...