कुशीनगर, अप्रैल 4 -- फोटो खोदकर अधूरी छोड़ी गयी बरवांकला माइनर कुशीनगर। नहर व सिंचाई विभाग की गलतियों का खामियाजा लंबे समय से कप्तानगंज विकास खंड के सुम्हाखोर गांव के किसान भुगत रहे हैं। डेरवा राजवाहा से निकलने वाली बरवांकला माइनर की खुदाई यहां अधूरी छोड़ दी गई है। जैसे ही नहर में पानी आता है, वैसे ही बरवांकला माइनर से होता हुआ पानी सुम्हाखोर के किसानों के खेतों में बिना किसी रोकटोक लगातार बहता रहता है। हर साल पचासों हेक्टेयर फसल लंबे समय तक जलमन्न रहती है। किसान अपने खेतों को नहर के माइनर से बहने वाले पानी से बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाने के साथ विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी फरियाद दर्ज करा चुके हैं। सांसद ने सिंचाई के एक्सईएन को पत्र भी लिखा था मगर देखने के अलावा अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। सुम्हाखोर के...