चंदौली, अगस्त 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटीआर ब्रिज के समीप बीते मंगलवार की रात पुलिस ने स्कार्पियो सवार एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी रेलवे के ठेकेदार से रंगदारी की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था। पीड़ित ठेकदार की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। सीओ शहर कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि नगर के कैलाशपुरी मोहल्ले निवासी दीपक सिंह घंटी रेलवे के ठेकेदार हैं। ठेकेदार ने पुलिस से शिकायत की थी कि बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चहरिया गांव एवं वर्तमान पता पीडीडीयू नगर निवासी राकेश सिंह जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांग रह...