मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्ज़ापुर। क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर फोरलेन राजमार्ग पर स्थित टेढुआ गांव के पास सड़क की एक लेन पिछले 11 साल से अवरुद्ध है। एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों के आने-जाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही प्रशासन से दोनों लेन पर वाहनों का आवागमन तत्काल शुरु कराए जाने की मांग की। फोर लेन राजमार्ग का निर्माण वर्ष-2013-14 में कराया गया था, लेकिन टेढुआ गांव के सामने एक लेन का निर्माण तभी से अधूरा है। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा के अधिकारियों और जिला प्रशासन पर इसे बनवाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। कहा कि एक लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसके कारण वाहन अचानक पलट जाते हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह ने हाल ही में एक ऑटो पलटन...