नई दिल्ली, जून 18 -- Lovelife Secrets in Palmistry: अगर आपकी लवलाइफ में अक्सर उथल-पुथल मचती है या फिर आए दिन पार्टनर संग लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, तो इसके पीछे कई वजहें होती हैं। आप भी इस सोच में दिन-रात टेंशन ले रहे होंगे कि आपको आपका प्यार मिल भी पाएगा या नहीं? कहते हैं ना कि भाग्य में जो होगा वहीं मिलेगा और कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। वैसे इन्हीं हाथों की कुछ रेखाओं को पढ़-समझकर आप काफी हद तक अपनी जिंदगी में मची इस उथल-पुथल को ठीक से समझ पाएंगे। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हमारे हाथों की रेखाएं जिंदगी के कई राज बता सकती हैं। आप आसानी से इन रेखाओं को समझकर कई बातों का पता लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर हथेली की किन रेखाओं से लवलाइफ और विवाह संबंधी जानकारियां मिल सकती हैं?हाथ में इस जगह है विवाह और लवलाइफ वाली रेखा हथेल...