बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को किला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना भवन, अभिलेख कक्ष, मालखाना, बैरक, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय तथा अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। इसमें थाने के तमाम रिकॉर्ड अपडेट न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। एसपी सिटी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति एवं उनके रखरखाव की जांच की। इस दौरान सामने आया कि अपराध रजिस्टर में वर्ष 2025 के अपराध का पूरा ब्योरा दर्ज नहीं है। हिस्ट्रीशीटर से संबंधित रिकॉर्ड भी अधूरे मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की गुणवत्ता, लंबित विवेचनाओं की स्थिति, वारंटों की तामीली, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण तथा सीसीटीए...