पीलीभीत, फरवरी 17 -- बरखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत बकैनियां दीक्षित में वर्ष 2021 से पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। चार साल बाद भी पंचायत सचिवालय का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरे पड़े ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों द्वारा बकरियां बांधी जा रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने इसे अपने निजी प्रयोग में लेना शुरू कर दिया है। एडीओ पंचायत नजरुल हसन ने बताया कि इसकी एक किश्त किसी कारण वश शासन को वापस हो गई है। बजट आने पर इसका निर्माण ग्राम निधि से कराया जाएगा। बरखेड़ा बीडीओ वेदप्रकाश ने कहा कि उन्होंने अभी चार्ज लिया है उन्हें अभी जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...