देवरिया, मई 2 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। अधूरा पीपा पुल को पूरा कराने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई के नेतृत्व में शुक्रवार को सरयू तट पर धरना दिया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और पुल पूरा कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। पूर्व विधायक ने कहा कि विभागीय लापरवाही के चलते पुल पूरा नहीं हुआ। अधूरा पुल जानलेवा बन गया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कलेक्टर शर्मा, ग्राम प्रधान संजय यादव, महातम यादव, विजय शंकर सिंह कौशिक, जिला सचिव देशराज यादव, सुरेश यादव, ध्रुवदेव चौहान, रामप्रकाश यादव, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...