मथुरा, अप्रैल 18 -- मथुरा। डाक विभाग ने नगर निगम के महापौर की डाक अधूरा पता लिखकर वापस लौटा दी है। इसे शहर के ही प्रकाश चंद्र अग्रवाल द्वारा प्रयागराज हाईकोर्ट से भेजा गया था। उन्होंने डाक विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रकाश चंन्द्र ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें न्यायालय ने 28 मार्च को महापौर के लिए नोटिस जारी किया था। प्रार्थी ने याचिका की नोटिस कॉपी लिफाफे में प्रयागराज हाईकोर्ट पोस्ट आफिस से 180 रुपये की डाक टिकिट लगाकर स्पीड पोस्ट संख्या ईयू 353070562 इन के द्वारा भेजा था। यह डाक 11 अप्रैल को प्रधान डाकघर पहुंची। यहां से उसे नगर निगम के जनरल गंज स्थित कार्यालय में भेजने की जगह कृष्णा नगर उप डाकघर में भेज दिया था। यहां भी डाक वितरण की जगह उसे अपर्याप्त पता लिखकर गत 15 अप्रैल को वापस लौटा दिया है। 17 ...