मैनपुरी, सितम्बर 7 -- नगर से होकर गुजर रहे एनएच-92 का निर्माण कार्य एनएचएआई संस्था द्वारा पिछले सवा साल से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। हाईवे जगह-जगह से उखड़ रहा है और अधूरी पड़ी सर्विस रोड हादसों को न्योता दे रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता व सुधीर गुप्ता ने बताया कि इटावा से बेवर तक हाईवे का कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है, फिर भी सड़क कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है। नगर की सर्विस रोड पर बिजली के पोल हटाने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। पोलों पर हाईमास्ट लाइट तो लगाई गई लेकिन आज तक जल नहीं पाई। सर्विस रोड को बिना डामरीकरण अधूरा छोड़ देने से राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है। सुबह-शाम लोग सर्विस रोड पर टहलने निकलते हैं, ऐसे में रात के समय किसी भी दिन बाइक सवार या कार सवार दुर्घटना का शिकार ...