घाटशिला, अप्रैल 22 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली एवं कांटाशोल पंचायत के दो दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क में बेनागाड़ीया एवं चिंगीड़ीया गांव के बीच नदी में वर्षों से निर्माणाधिन पुलिया अधुरा रहने से ग्रामीणों ने नाराजगी है। इसी को लेकर मंगलवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने अधुरे पुलिया के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिया कार्य का निर्माण मेसर्स कांट्राक्शन के राजेश सिंह के द्वारा वर्षो से किया जा रहा है, लेकिन इसका कार्य अभी तक पुरा नही हो पाया है। जिससे कांटाशोल पंचायत के जारही,बुटकोचा,कांटाशोल,हांड़दा,मारेडीह,बारेडीह,सेगेवाली,समेत दो पंचायत के दर्जनो गांवो के लोगों को प्रभावित हो रहे है। पुलिया की अधुरा होने पर बीते वर्ष बरसात के दिनों में नदी की तेज ऊफान में कई राहगीर डूबते डुबते बचे थे। ग्रामीणों की मांग है कि राहगी...