बागेश्वर, सितम्बर 20 -- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम आशीष भटगांई ने शनिवार को जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 21 सितम्बर को होने वाली परीक्षा की संवेदनशीलता पर जोर दिया। नोडल अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरों और जैमर की सुचारु कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी तैनात करने, विद्युत विभाग को परीक्षा अवधि में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जल संस्थान को सभी परीक्षा क...