सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें कृषि विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं व किसानों तक कृषि योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया गया। संघ के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कृषि उत्पादन, फसल संरक्षण, बीज प्रमाणीकरण, कृषि यंत्रीकरण समेत कई योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग के कार्मिक लगातार परिश्रम कर रहे हैं। बावजूद इसके विभागीय कर्मचारियों को सम्मान और सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारियों से शासन की ओर से लगातार आकस्मिक ड्यूटी कराई जा रही है, जबकि विभागीय कार्यभार पहले से ही अत्यधिक है। ग्रामीण क्षेत्रो...