सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोला में 14, 19 व 26 अप्रैल को संपन्न हुई विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदन व निष्पादन की स्थिति की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ विशेष विकास शिविर के तहत प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के संबंध में प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन लेना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आगामी आयोजित होने वाले शिविर की विवरणी कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, सीवान को उपलब्ध कराने को कहा ताकि कार्यपालक अभियंता, लोक...