उन्नाव, सितम्बर 19 -- उन्नाव। अवर अभियंताओं का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ ने धरने की चेतावनी दी है। उन्होंने पहले एसई की मनमाफिक कार्यशैली और बेवजह कर्मचारियों को परेशान करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की कही है। कोई सुधार न होने पर आंदोलित होने की इच्छा व्यक्त की है। इसके लिए दो दिन का समय भी दिया है। शुक्रवार को दही चौकी क्षेत्र में विद्युत संगठन के जेई जसपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां सोहरामऊ सब स्टेशन में तैनात जेई शिवांशू दुबे ने बेवजह परेशान करने का आरोप लगा संगठन के पदाधिकारियो से शिकायत की तो इस पर अन्य अभियंताओ ने भी सहमति जताई। पत्र जारी कर संगठन के सचिव दिनेश गौतम ने बताया कि आचारहीन शिकायत के माध्यम से उक्त अभियंताओ का मानसिक उत्पीड़न की कार्यवाई संज्ञान में आई है। ...