आजमगढ़, सितम्बर 11 -- फूलपुर। विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र सुदनीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत विद्युत बिल बकाया की वसूली और बेहतर विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया। उन्होंने नया लगे 5 एमवीए ट्रांसफॉमर का लोड, स्वीच यार्ड, विद्युत कंट्रोल रूम में लगे सभी फीडरों का निरीक्षण किया। एसएसओ रमोध बिंद से फीडरों से होने वाली विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। फीडरों की ट्रिपिंग के बारे में पूछताछ की। बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा चोरी से बिजली चलाने वालों के साथ सख्त कार्यवाही का दिया निर्देश दिया। अजमतगढ़ नगर पंचायत में पोखरी की हुई नीलामी आजमगढ़ । नगर पंचायत अजमतगढ़ सीमान्तर्गत अन्तर्गत स्थित पोखरी संख्या-444, 792, 525, 1154, 237, 765, 1007 व 962 की बुधवार को नीलामी की प्रक्रिया पू...