अयोध्या, सितम्बर 16 -- रुदौली। अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रदीप वर्मा ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र रुदौली का निरीक्षण किया। उपकेंद्र के यार्ड में जल भराव दूर कराने और सफाई के निर्देश अवर अभियंता को दिए। निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र के यार्ड के बगल छह माह पहले से आए करोड़ों रुपए की लागत के नए फीडरों के नए पैनल बारिश में खुले भीगने और पुराने मैटेरियल इधर उधर पड़े होने पर उपखंड अधिकारी राजेश कुमार,अवर अभियंता अमर दीप श्रीवास्तव को फटकार लगाई। उन्होंने विद्युत आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार करने के निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए निर्वाध विद्युत सप्लाई की तैयारी पहले से ही करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता विनय सोनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...