देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह शनिवार को शहर के भटवालिया विद्युत उपकेंद्र परिसर स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर की पेंडेंसी शीघ्र समाप्त करने व एक दिन में अधिक से अधिक जले ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करने के लिए वर्किंग टाइम बढ़ाने का निर्देश दिया। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में ट्रांसफार्मर के जलने का सिलसिला चल रहा है। वहीं जले ट्रांसफार्मरों को तेजी से बदलने के लिए शनिवार की देर रात अधीक्षण अभियंता ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्कशॉप के कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर की पेंडेंसी की स्थिति की जानकारी ली तो बताया गया लगभग 50 ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए पेंडिंग पड़े हैं। उन्होंने पेंडिंग ट्रांसफार्मरों को शीघ्र मरम्मत कर तैयार करने ...