प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड पांच के कैशियर अनंत मोहन शुक्ल को बीस हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद आला अधिकारी हरकत में आए हैं। एंटी करप्शन बोर्ड ने 15 मई को एंटी करप्शन कोर्ट वाराणसी में कैशियर को पेश कर जेल भेज दिया। कैशियर को निलंबित किया जाएगा या कोई अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार ने खंड पांच के अधिशासी अभियंता विवेक सौरभ से 17 मई को रिपोर्ट तलब की है। खंड के कर्मचारियों की मानें तो इस तरह के प्रकरण में कर्मचारी के कार्यों के रिकार्ड को खंगाला जा सकता है और उसकी आचरण शैली से संबंधित जानकारी ली जाती है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता को रिप...