मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम ने ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहिनता के आरोप में अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र ताजोपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही साथ चेताया कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सख्ती के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरना शुरु हो गया है। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने अनुशासनहिनता, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ताजोपुर विवेक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित अवर अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने उपभोक्ताओं के परिवारों पर अनैतिक...