सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद दोपहर एक बजे से शहर के लगभग एक दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। इन मोहल्लों में रात आठ बजे तक आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी थी। वहीं आग लगने की जानकारी मिलने पर अधीक्षण अभियंता सहित विभाग के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद विजयलक्ष्मी नगर, आर्य नगर, लोहार बाग, कटहली बाग, सुदामापुरी घूरामऊ बंगला सहित आवास विकास के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान में लोग प्रचंड गर्मी में बिलबिला उठे। कुछ ह...